Monday, November 17, 2014

फिर सी सी एल में उतरेगी भोजपुरी दबंग

पहला मैच होगा १० जनवरी को मुबई में 

भोजपुरी सितारों वाली क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग एक बार फिर सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग ( सी सी एल) में उतरने जा रही है।  भोजपुरी मेगा स्टार  और उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के सी सी एल सीजन पांच में उतरने की घोषणा मुंबई में आयोजित एक प्रेसकांफ्रेश में की गयी। भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम के कप्तान हैं भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी तथा उपकप्तान हैं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ। इस टीम में भोजपुरी सुपर स्टार रविकिशन भी दुसरे कलाकारोें के साथ क्रिकेट की पीच पर चौके छक्के लगाते हुये दिखेंगे। सी सी एल की प्रेस कांफ्रेंश में जाने माने अभिनेता सोहेल खान ने भोजपुरी दबंग टीम और इसके कप्तान मनोज तिवारी की जमकर तारीफ की और कहा कि मनोज सर में क्रिकेट के प्रति गजब का जूनून मैने देखा है। कई बार वे पुरे समय तक चौके छक्के जमाते हैं और उसके बाद गेंदबाजी शुरुहोने पर पहले गेंदबाजी भी करते हैं। क्रिकेट के मैदान में हम उन्हे एक मंजे हुये क्रिकेटर के रुप में देख सकते हैं। सोहेल खान ने इस अवसर पर घोषणा की कि सी सी एल मेंसितारों से  होने वाले आय से १०० बच्चों के दिल का आपरेशन कराया जायेगा। भोजपुरी दबंग का पहला मैच १० जनवरी २०१५ को बंगाल टाईगर से मुंबई में होगा जिसका समय होगा सायं सात बजे से ११ बजे तक । भोजपुरी दबंग  टीम के कोच होंगे संतोष सिंह। भोजपुरी दबंग के प्रबंधक विकास सिंह के मुताबिक भोजपुरी दबंग टीम के लिये कुछ और कलाकारों को भी हम इस बार अपनी टीम में शामिल कर रहे हैं जिनका क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान मनोज तिवारी और उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ की मौजूदगी में २० नवंबर को मुंबई में लिया जायेगा। भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम के प्रचारक  रंजन सिंहा के मुताबिक इस टीम में शामिल होने के लिये भोजपुरी फिल्मों सितारे विकास सिंह से संपर्क कर सकते हैं। आपको बतादें कि पिछले दो साल से सबसे ज्यादा रन बटोरने और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भोजपुरी दबंग टीम इस बार अभी से कड़ी मेहनत कर रही है सीसीएल में अपना जलवा एक बार फिर बिखेरने के लिये।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment